Jio के करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका! 100 रुपये महंगा हुआ यह प्लान

Jio Price Hike News: जियो (Jio) ने अपने प्लान की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इससे पहले भी जुलाई 2024…

Jio Price Hike News: जियो (Jio) ने अपने प्लान की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इससे पहले भी जुलाई 2024 में Jio ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान को महंगा किया था. अब कंपनी ने अपने बेसिक 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को और महंगा कर रही है.(Big shock to crores of Jio user  this plan became costlier by Rs 100) 

Jio के 199 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान की कीमत अब 299 रुपए हो गई है. इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 25GB हाई स्पीड डेटा, डेली 100 फ्री SMS और फ्री नेशनल रोमिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं. नए प्लान के तहत, इन सभी बेनिफिट्स के लिए अब यूजर्स को 100 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे.

349 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान
Jio का 349 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान नए यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान है. इस प्लान में पूरे भारत में फ्री कॉलिंग, 30GB हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. इसके अलावा, यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS और नेशनल रोमिंग का लाभ भी मिलेगा.

Jio का सबसे सस्ता फैमिली प्लान
Jio का सबसे सस्ता फैमिली प्लान 449 रुपए का है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 75GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा. इसमें एक प्राइमरी नंबर के साथ तीन अन्य नंबर जोड़े जा सकते हैं.

हालांकि, हर सेकेंडरी नंबर के लिए यूजर्स को 150 रुपए अतिरिक्त खर्च करना होगा. साथ ही, हर सेकेंडरी नंबर को 5GB का अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा. इस बदलाव के बाद, Jio के यूजर्स को अब अधिक कीमत पर इन सभी बेनिफिट्स का फायदा मिलेगा.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *