RCB के गेंदबाज यश दयाल की बड़ी मुश्किल; शारीरिक शोषण के आरोप में FIR दर्ज

Yash Dayal News: आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल(Yash Dayal) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.…

Yash Dayal News: आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल(Yash Dayal) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में जीत हासिल करने वाली RCB टीम का हिस्सा रहे यश दयाल पर उनकी कथित साथी महिला ने मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय तक पहुंच चुकी है.(Big trouble for RCB bowler Yash Dayal news in hindi)

गाजियाबाद की एक महिला ने प्रधानमंत्री ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर अपनी पहली एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है.खबरों की मानें तो इंदिरापुरम के सर्किल ऑफिसर ने मामले से संबंधित रिपोर्ट मांगी है. साथ ही पुलिस को इस सनसनीखेज खुलासे को सुलझाने के लिए 21 जुलाई तक का समय दिया गया है.

महिला ने शिकायत में लिखा है, ‘शिकायतकर्ता पिछले पांच साल से क्रिकेटर के साथ रिलेशनशिप में है। शादी का झांसा देकर महिला को भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. क्रिकेटर ने उस महिला को अपने परिवार से मिलवाया और हमेशा उसके साथ पति की तरह व्यवहार किया. जिसके कारण वह उस पर भरोसा करने लगी.जब महिला को धोखे का एहसास हुआ और उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी गई. इतना ही नहीं, उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित भी किया गया.

बता दें कि महिला ने 14 जून 2025 को महिला हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई. बयान में यह भी दर्ज है कि पिछले पांच सालों के दौरान दयाल ने जरूरत पड़ने पर उससे पैसे भी लिए. महिला के अनुसार वह अकेली नहीं है, बल्कि दयाल ने अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसा किया है. उनके पास सबूत के तौर पर दोनों के बीच हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल हिस्ट्री और तस्वीरें हैं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *