Bigg Boss OTT 2: आकांक्षा पुरी ने जद हदीद को किया खुलेआम किस!

Akanksha Puri and Jad Hadid: बिग बॉस ओटीटी2 जब से शुरू हुआ है तब से चर्चाओं  में बना हुआ है. इस शो की शुरुआत में…

Akanksha Puri and Jad Hadid: बिग बॉस ओटीटी2 जब से शुरू हुआ है तब से चर्चाओं  में बना हुआ है. इस शो की शुरुआत में सलमान खान ने कहा था कि बेशक शो ओटीटी पर आ रहा है, जहां सेंसरशिप नहीं होती, लेकिन वह खुद सभ्यता का ध्यान रखेंगे. इसके बावजूद कुछ ऐसा हुआ जो  किसी ने सोचा तक नहीं होगा. हाल ही में आकांक्षा पुरी और जद हदीद एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आकांक्षा पुरी और जद हदीद लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये किस एक टास्क के दौरान किया. ये चैलेंज अविनाश सचदेवा ने उन्हें दिया था. जिसके बाद आकांक्षा और जद एक दूसरे को 30 सेकंड तक किस करते हैं. आकांक्षा और जद को किस करता देख कुछ घरवाले थोड़ा अनकंफर्टेबल दिखते हैं, वहीं पूजा भट्ट उन्हें रोकती भी नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर इसे बिलकुल पसंद नहीं किया जा रहा है. आकांक्षा और जद को ट्रोल किया जा रहा है.

जद के टच से आकांक्षा हुई थीं अनकंफर्टेबल
बता दें कि कुछ दिन पहले आकांक्षा और जद का एक और वीडियो काफी वायरल हुआ था. जो काफी विवादों में रहा था. इस वीडियो में जद आकांक्षा को टच करते नजर आते हैं, जिससे आकांक्षा अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं. आकांक्षा जद को पीछे हटाती हैं और कहती भी हैं कि ऐसा मत करो. 

हदीद और आकांक्षा में कुछ चल रहा है?
जद और आकांक्षा की केमिस्ट्री शुरू से ही शो में लाइमलाइट में हैं. जद ने आकांक्षा के लिए अपनी फीलिंग भी बयां की थी, जब आकांक्षा जेल के अंदर थीं. बता दें कि दुबई बेस्ड मॉडल जद हदीद शो में अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *