चंडीगढ़, 22 अगस्त। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) की ओर से विधानसभा (Assembly) में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) के दौरान ऑक्सीजन की कमी (lack of oxygen) से कोई भी मौत ना होने को लेकर दिए बयान पर अब बीजेपी के ही विधायक ने सच्चाई ब्यां की है।
कोसली (kosli) से बीजेपी विधायक (BJP MLA) लक्ष्मण यादव (Laxman Yadav) ने ना केवल दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से मानव हानि होने की बात स्वीकार की, बल्कि उन्होंने ये भी खुलकर स्वीकार किया कि कुछ समय तक दवां की भी कमी रही। हालांकि साथ ही उन्होंने कहा कि महज चार दिन में ही सरकार ने इन सब पर काबू पा लिया था, जिसके लिए मुख्यमत्री और प्रधानमंत्री बधाई के पात्र है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former Chief Minister Bhupinder Singh Hooda) के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान उनके साथ हुई धक्का-मुक्की पर यादव ने कहा कि बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पर प्रहार की कोशिश हुई थी। शायद इसीलिए सुरक्षा कड़ी की गई थी। इसलिए सभी को सुरक्षा में सहयोग करा चाहिए।