Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) को दिनांक 15.12.2024 को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि भार्गव ऑडिटोरियम पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) के सामने पार्क में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है. इस सूचना पर एएसआई भगत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पता चला कि एंबुलेंस वाहन ने अज्ञात व्यक्ति को उपचार के लिए जीएमएसएच(GMSH)16 चंडीगढ़ पहुंचाया है. इस पर एएसआई भगत सिंह पुलिस पार्टी के साथ जीएमएसएच 16 चंडीगढ़ पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जांच के बाद अज्ञात व्यक्ति को सीआर नंबर 20240604667 के तहत मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के फोटो सरकारी फोटोग्राफर से करवाए गए. शव को डेड हाउस जीएच 16 चंडीगढ़ में शिफ्ट कर दिया गया है. मृतक का विवरण इस प्रकार है
मृतक का विवरण इस प्रकार है:
नाम अज्ञात
उम्र 50 साल
ऊंचाई 5फीट 8इंच
शरीर पतला
रंग गेहुंआ
Contact no incase of any clue/ information : 0172-2755100, 0172-27600042 , 0172-2928012
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live