Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) को दिनांक 30.04.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का शव धरम खंडा प्लाट नं. 66-6/ गांव दरिया, चंडीगढ़ में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पी.सी.आर. वाहन रखकर उस व्यक्ति को जी.एम.एस.एच.-16 पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का कोई कानूनी वारिस नहीं मिला तथा मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. इसलिए पहचान के लिए शहर के समाचार-पत्र में मृतक की फोटो प्रकाशित करना आवश्यक है. मृतक का विवरण इस प्रकार है.
रंग – गोरा
ऊंचाई – 5’3″
उम्र- 55 साल
शरीर – पतला
बाल – भूरे
पहनावा -नीली पैंट शर्ट
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live