BPL मीडिया के MD Angad Deep Singh ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, इंडस्ट्री की चुनौतियों-अवसरों से कराया अवगत,देखे तस्वीरें

BPL Media MD Meet PM Modi:  भारत के सबसे बड़े समाचार संगठन, न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन (NBF) को माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के…

BPL Media MD Meet PM Modi:  भारत के सबसे बड़े समाचार संगठन, न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन (NBF) को माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के साथ भारतीय प्रसारण समाचार मीडिया उद्योग (Indian broadcast news media industry) के मुद्दों पर चर्चा करने का मोका मिला. इस बैठक में BPL मीडिया के MD अंगद दीप सिंह ( Angad Deep Singh) भी शामिल थे. ये बैठक गुरुवार को नई दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुई. बैठक में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे.

एक घंटे तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक में माननीय प्रधान मंत्री(PM Modi)  को भारत में प्रसारण समाचार उद्योग (Indian broadcast news media industry) के सामने आने वाले मुद्दों और अवसरों से अवगत कराया गया. इस बीच BPL मीडिया के MD अंगद दीप सिंह ( Angad Deep Singh) ने भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने प्रधान मंत्री से पंजाब के मीडिया क्षेत्र को आगे बढ़ाने की बात की. 

अर्नब गोस्वामी के नेतृत्व वाले  भारतीय प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्रसारण समाचार संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे. बैठक में NBF ने उद्योग के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप पर चर्चा की, जिसमें तेजी से विकसित हो रही प्रौद्योगिकी और डिजिटलीकरण के बीच इसे भविष्य में सुरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया. 

बता दें माननीय प्रधान मंत्री के साथ एनबीएफ की बैठक भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप मीडिया क्षेत्र को आगे बढ़ाने, हमारे जीवंत लोकतंत्र के स्तंभ के रूप में इसकी निरंतर भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *