‘गोल्ड लोन’ कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने लाखों रुपये का सोना किया गायब, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में ‘गोल्ड लोन’ देने वाली एक कंपनी की महिला मैनेजर ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपये के…

Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में ‘गोल्ड लोन’ देने वाली एक कंपनी की महिला मैनेजर ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपये के सोने के आभूषण हड़प लिए हैं. थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि ‘ट्रूकैप फाइनेंशियल लिमिटेड’ कंपनी की सेक्टर 18 शाखा के सहायक शाखा प्रबंधक जतिंदर सिंह निगम ने बीती रात शिकायत दर्ज कराई है कि गोल्ड लोन का पैकेट चोरी हो गया.

शुक्ला के मुताबिक, निगम ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पूछताछ के दौरान ज्योति शर्मा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली. जब ज्योति शर्मा पैकेट को अपने कपड़ों में छिपा रही थी तो यह सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

थाना प्रभारी के मुताबिक ज्योति शर्मा ने चोरी किए गए पैकेट को वापस करने का वादा किया लेकिन जब वह दो कर्मचारियों के साथ एक अपार्टमेंट में गई तो वह चकमा देकर वहां से भाग गई. शिकायतकर्ता का कहना है कि बाद में जब ब्रांच में रखे बाकी ‘गोल्ड लोन पैकेट’ का ऑडिट किया गया तो पता चला कि ज्योति शर्मा ने करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है.

निगम के संदर्भ में थाना प्रभारी ने बताया कि जब कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने ज्योति शर्मा से बात की तो उन्होंने घोटाले की बात स्वीकार करते हुए कहा कि वह दो माह के अंदर गबन की गई रकम वापस कर देंगी. शुक्ला के मुताबिक, शिकायतकर्ता का आरोप है कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी शाखा प्रबंधक ने कुछ पैकेटों से सोना चुराया और कुछ सोना ग्राहकों को लौटा दिया और उनसे प्राप्त पैसे अपने खाते में जमा कर लिए.

ज्योति शर्मा ने अपनी मां, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ मिलकर उनके नाम पर ‘लोन’ लेकर इस चोरी को अंजाम दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *