Ayodhya Firing News: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि(Ayodhya Ram Mandir) परिसर में तैनात एक PAC जवान को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. घायल जवान को लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि 32 बटालियन PAC का कमांडो अपना हथियार AK-47 साफ कर रहा था. उसी दौरान गलती से गोली चल गई, जो PAC जवान के सीने के आर-पार हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध परिस्थिति में 53 वर्षीय एक कमांडेंट राम प्रसाद को गोली लगी है. अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे तो राम प्रसाद जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे. दूसरे सुरक्षाकर्मीयों ने इसकी जानकारी तुंरत उच्च अधिकारियों को दी जिसके बाद उन्हें मंडलीय हॉस्पिटल दर्शननगर में भर्ती कराया गया. कमांडेंट राम प्रसाद की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए किया रेफर कर दिया गया.
PAC जवान के सीने के आर-पार हुई गोली
अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि एक प्लाटून कमांडर को गोली लगी है. दुर्घटनावश चली गोली सीने से पार हो गई. इसके चलते शरीर के कई अंदरूनी हिस्से को नुकसान हुआ है.तत्काल एंबुलेंस बुलाई गई और लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया है. फिलहाल इलाज चल रहा है.साथ ही मामले की आगे की जांच की जा रही है.