Justin Trudeau meet Diljit Dosanjh: पंजाब ही नहीं अब भारत के मशहूर पंजाबी-बॉलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी मशहूर हैं. दिलजीत दोसांझ जब भी अपना कॉन्सर्ट करते हैं तो स्टेडियम खचाखच भर जाते हैं. दिलजीत दोसांझ का अगला कॉन्सर्ट कनाडा के रोजर्स सेंटर स्टेडियम में होने जा रहा है.(Justin Trudeau meet Diljit Dosanjh)
कॉन्सर्ट से पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दिलजीत दोसांझ से मिलने पहुंचे और उनकी तारीफ की. इस बारे में दिलजीत ने अपने पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दिलजीत दुसांझ से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं.(Diljit Dosanjh meet Justin Trudeau)
दिलजीत दोसांझ और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. दिलजीत दोसांझ का विदेश में सम्मान और लोकप्रियता देखकर फैंस भी खुश हैं.
View this post on Instagram
इस मुलाकात का वीडियो दिलजीत दोसांझ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में आप कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को स्टेडियम में प्रवेश करते हुए देख सकते हैं. वह स्टेज पर रिहर्सल कर रहे दिलजीत दुसांझ की ओर बढ़ते हैं. सबसे पहले उन्होंने दिलजीत को नमस्ते किया और गले लगा लिया. इसके बाद वह दिलजीत और उनकी टीम से बात करते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कैप्शन दिया है, ‘विविधता कनाडा की ताकत है.