Rohit Sharma News: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) के घर एक बार फिर खुशियां आई हैं. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. इसी के चलते रोहित अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं. टीम इंडिया इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. (Rohit sharma blessed with baby boy)
रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) और रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) की यह दूसरी संतान है. इससे पहले दोनों की एक बेटी भी है. जिसका नाम समीरा है. रोहित शर्मा को लेकर पहले से ही खबरें आ रही थीं कि वह अब तक ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं पहुंचे हैं.
माना जा रहा था कि रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के कारण पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से करीब 6 दिन पहले उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया. ऐसे में रोहित शर्मा के पास अब इस मैच के लिए टीम से जुड़ने का पूरा समय है.(Rohit sharma blessed with baby boy)
रोहित जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं. टीम इंडिया के कप्तान होने के साथ-साथ रोहित शर्मा के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का भी अनुभव है. रोहित शर्मा ओपनर हैं. ऐसे में टीम इंडिया को उनकी खास जरूरत है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में में खेला जाएगा.टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराना होगा. तभी डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया पहुंच पाएगी.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live