Mohali news: मोहाली में एक 2 वर्षीय बच्चा कार के नीचे आ गया. कार के आगे और पीछे के टायर बच्चे के ऊपर से गुजर गए. तभी वहां से गुजर रही महिलाएं दौड़कर आईं और बच्चे को बचाया. कार के चले जाने के बाद वह स्वयं खड़ा हो गया. इसके बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को कोई चोट नहीं आई है. यह घटना 21 जनवरी को नयागांव इलाके में घटी. कार महिला चला रही थी. अब इस घटना का 15 सेकंड का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.(Car crushes 3yearold child news in hindi)
परिजनों ने बताया कि मंगलवार को 2 वर्षीय अयान घर के बाहर खेल रहा था. एक महिला सड़क से कार में आ रही थी. अचानक अयान दौड़ता हुआ कार के सामने आ गया और कार के आगे और पीछे के टायर अयान के ऊपर से गुजर गए.
छोटे कद के कारण कार चला रही महिला सामने से आ रहे बच्चे को नहीं देख सकी. अयान के परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे जब उन्होंने अयान को उठाया तो वह ठीक था. इसके बाद महिला चालक ने कार के सामने गाड़ी रोक दी. वह तुरंत मौके पर पहुंची और अयान व उसके परिजनों को अपनी कार में चंडीगढ़ के सेक्टर-16 अस्पताल ले गई.
चेकअप के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अयान पूरी तरह ठीक है. उसे कोई चोट नहीं लगी. परिवार और पड़ोसियों ने कहा कि महिला चालक ने जानबूझकर बच्चे को नहीं कुचला. वह अचानक कार के सामने आ गया. महिला ड्राइवर को भी घटना की जानकारी नहीं थी.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live