Rajasthan Road Accident: राजस्थान के सिरोही जिले में आज सुबह हाईवे पर एक कार पलटने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई.(Rajasthan Road Accident) एक महिला गंभीर रूप से घायल है. हादसा गुरुवार सुबह करीब 7.15 बजे बेवर-पिंडवाड़ा हाईवे (एनएच-62) पर टायर फटने से हुआ. कार सवार दाहोद (गुजरात) से फूलदी (राजस्थान) आ रहे थे.
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा बरवार-पिंडवाड़ा हाईवे पर हुआ, कार तेज रफ्तार में थी, अचानक टायर फट गया और कार पलट गई. पुलिस ने बताया कि पांच शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया है.
कोतवाली सीआई कैलाश दान बारहट ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। घायल महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर सिरोही अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live