Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में आंतकी हमले के बाद से नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव बढ़ा हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पाकिस्तान ने लगातार तीसरी रात भी गोलाबारी जारी रखी. 26-27 अप्रैल की रात पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के विपरीत क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी.
एक रक्षा अधिकारी ने शनिवार (26 अप्रैल, 2025) को बताया कि पाकिस्तान ने कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. भारत ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया.
श्रीनगर स्थित एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि 25-26 अप्रैल की रात को कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार कई पाकिस्तानी सेना चौकियों पर गोलीबारी की गई. उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.
उन्होंने यह भी कहा कि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पहलगाम आतंकी हमले के ठीक तीन दिन बाद शुक्रवार को ऐसी ही घटना घटी जब पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारत ने भी इसका जवाब दिया। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पड़ोसी देश द्वारा कायराना आतंकी हमला किया गया.
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ. इस आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल थे. इसके अलावा 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. इस हमले को 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में सबसे घातक आतंकवादी हमला माना जा रहा है. इस हमले के बाद भारत गुस्से में है और पाकिस्तान को हरसंभव तरीके से सबक सिखाने की कोशिश की जा रही है. इस कारण से वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live