Vibrant Village Program: केंद्र सरकार ने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम (वीवीपी) को अपनी मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के 19 जिलों की उत्तरी सीमा पर स्थित 46 ब्लॉकों के चयनित गांवों का विकास किया जाना है. केंद्र सरकार ने 15 फरवरी, 2023 को यह योजना शुरू की.(Central government has approved the Vibrant Village Program news in hindi)
वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत, शुरुआत में 662 सीमावर्ती गांवों का विकास किया जाना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, केन्द्र प्रायोजित योजना के रूप में, प्राथमिकता के आधार पर समग्र विकास के लिए प्रारम्भिक रूप से 662 सीमावर्ती गांवों की पहचान की गई है.
किस राज्य के कितने गांवों का विकास किया जाएगा?
राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के अनुसार गांवों की संख्या इस प्रकार है: अरुणाचल प्रदेश-455, हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड-51। राज्य-75, लद्दाख (यूटी)- 35, सिक्किम-46. इस कार्यक्रम का उद्देश्य समग्र विकास के लिए चिन्हित गांवों में केन्द्र और राज्य सरकारों की मौजूदा योजनाओं को एकीकृत करना है। पर्यटन को बढ़ावा देने के कार्यक्रम के तहत अब तक 62.68 करोड़ रुपये की लागत के 156 कार्यों/परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live