Chandigarh BJP leader Arun Sood News: चंडीगढ़ बीजेपी नेता अरुण सूद के भतीजे ईशान सूद की सड़क हादसे में मौत हो गई है. हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई और दो घायल हो गए है. हादसा पटियाला में राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास हुआ. चारों मृतक नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के थे. मृतकों की पहचान रीत सूद, इशान सूद, कुशाग्र यादव और रिभु सहगल के रूप में हुई है.
यूनिवर्सिटी जा रहे थे छात्र
ये चारों छात्र अपनी एंडेवर कार से यूनिवर्सिटी जा रहे थे. उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकरा गई.
मिली जानकारी के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते चारों की मौत हो गई. उनकी कार के पीछे एक और एसयूवी कार आ रही थी. वह उनकी कार से भी टकरा गई. दो अन्य छात्र भी घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है.
अरुण सूद चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वह चंडीगढ़ बीजेपी प्रदेश के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने चंडीगढ़ में हुए नगर निगम चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी.