China की ई-कॉमर्स कंपनी AliExpress ने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए हिंदू धर्म और करोड़ों भक्तों की आस्था पर सीधा हमला किया है. कंपनी अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भगवान जगन्नाथ की फोटो वाले डोरमैट बेच रही है. जिससे पूरे भारत में आक्रोश का माहौल है, खासकर ओडिया के लोगों में। सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर ई-कॉमर्स कंपनी AliExpress का विरोध कर रहे हैं.
विज्ञापन में शख्स मैट पर पैर पोछते दिखाया:
बता दें कि यह चौंकाने वाला मामला तब सामने आया, जब लोगों ने चीन की ई-कॉमर्स की वेबसाइट पर भगवान का जगन्नाथ का चेहरा एक डोरमैट पर छपा हुआ पाया. इस प्रोडक्ट के विज्ञापन में एक शख्स को मैट पर पैर पोछते हुए दिखाया गया है. साथ ही डोरमैट के डिस्क्रिप्शन में इसे “नमी सोखने वाला” और “फिसलन रोकने वाला” भी बताया गया है, जिससे भक्तों में गुस्सा और भड़क गया है. लोगों का कहना है कि यह जानबूझकर भावनाएं आहत करने वाला काम है.
हमारी आस्था पर सीधा वार:
सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश का सैलाब उमड़ पड़ा है. लोग गुस्से में ई-कॉमर्स AliExpress से माफी मांगने और प्रोडक्ट को तुरंत हटाने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि भगवान जगन्नाथ सिर्फ एक देवता नहीं बल्कि ओडिया संस्कृति और पहचान के प्रतीक हैं, जिनका इस प्रकार से अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live