Uttarkashi Cloud Brust: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही; 9 मजदूर लापता, 10 मीटर हाइवे बहा, नदियां उफान पर

Uttarkashi Cloud Brust: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शनिवार रात से मूसलाधार बारिश हुई. उत्तरकाशी जनपद में जहां बादल फटने से एक होटल के निर्माण…

Uttarkashi Cloud Brust: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शनिवार रात से मूसलाधार बारिश हुई. उत्तरकाशी जनपद में जहां बादल फटने से एक होटल के निर्माण कार्य में लगे नौ मजदूर लापता हैं. (Uttarkashi Cloud Brust news in hindi) वहीं यमुनोत्री हाइवे 10 मीटर वॉशआउट हुआ है. प्रशासन की टीम और एसडीआरएफ ने लापता श्रमिकों की तलाश के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

जानकारी के अनुसार यह घटना रात करीब 12 बजे की है. बड़कोट थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटने की सूचना मिली है. मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि सड़क निर्माण व अन्य कार्य में लगे कुछ लोग यहां टेंट लगाकर रह रहे हैं.

जहां वे भारी बाढ़ में बह गए. अब तक आठ से नौ लोगों के लापता होने की खबर है. ये सभी नेपाली मूल के हैं. उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य का कहना है कि लापता लोगों की तलाश के लिए टीम ने काम शुरू कर दिया है. इस बीच, दस और श्रमिकों को बचाकर पालीगढ़ लाया गया है.

वहीं, रुद्रप्रयाग जनपद व जनपद पौड़ी की सीमा से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ के पास मलबा-पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित चल रहा है. सम्बन्धित कार्यदाई संस्था के स्तर से मार्ग को खोले जाने के प्रयास जारी हैं. जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस के साथ उचित समन्वय स्थापित करते हुए इस क्षेत्र में वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ही रोका गया है और मौके पर आवश्यक पुलिस बल मौजूद है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *