The Ran Baas Hotel: सीएम भगवंत मान ने पंजाब के पहले लग्जरी होटल ‘द रनवास’ का किया उद्घाटन

CM Bhagwant Mann inaugurated Punjab’s first luxury hotel news in hindi: पटियाला में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के पहले आलीशान महल रान बस का…

CM Bhagwant Mann inaugurated Punjab’s first luxury hotel news in hindi: पटियाला में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के पहले आलीशान महल रान बस का उद्घाटन किया. गौरतलब है कि पटियाला के किला मुबारक में उच्चस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होटल का शुभारंभ किया गया. इस बीच, सीएम मान ने कहा कि पंजाब में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा.

(CM Bhagwant Mann inaugurated Punjab’s first luxury hotel news in hindi) 

बता दें यह होटल अपने आप में कला और संस्कृति का एक नया उदाहरण है. 
एक रात के लिए कमरे की बुकिंग 47,000 रुपये से लेकर 5.5 लाख रुपये तक है. 
यहां रेस्तरां में तैयार व्यंजनों का भी हर कोई आनंद ले सकेगा. 
हालांकि, होटल बुकिंग से पहले ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी. 
यहां शाही और फिल्मी शूटिंग की भी सुविधाएं होंगी. 

यह 18वीं सदी का किला है. इसमें पंजाब की समृद्ध विरासत स्पष्ट रूप से दिखाई देगी. इसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं की गई है. ‘रण बस पैलेस’ इस होटल का नाम है, जहां पटियाला के महाराजा की रानियां ठहरती थीं.

मोहाली में फिल्म सिटी परियोजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और गोवा के मैकलोडगंज में संपत्तियां हैं. इनके बारे में जल्द ही अच्छी खबर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि रेस्तरां पहले ही बेचे जा चुके हैं. लेकिन यह संपत्ति इस सरकार के बनने के बाद खरीदी गई.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *