CM Bhagwant Mann : सीएम भगवंत सिंह मान ने परिवार सहित गुरुद्वारा श्री भट्टा साहिब में टेका मत्था

CM Bhagwant Mann: देश भर में आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 358 वां प्रकाश पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है.…

CM Bhagwant Mann: देश भर में आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 358 वां प्रकाश पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है. पूरे देश में श्री गुरुद्वारा साहिब जी को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की पत्नी डाॅ. गुरप्रीत कौर के साथ आज रोपड़ में गुरुद्वारा श्री भट्टा साहिब में माथा टेका. (CM Bhagwant Mann news) 

मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि वह एक नेता के तौर पर नहीं बल्कि एक विनम्र सिख के तौर पर गुरुद्वारा भट्टा साहिब में माथा टेकने आए हैं. उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी को उनकी जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के व्यक्तित्व जैसा दुनिया में कोई नहीं है, क्योंकि गुरु साहब कलम के साथ-साथ तलवार के भी धनी थे.

इस मौके पर भगवंत मान ने पहियों पर सिख धर्म शुरू करने के बारे में कहा कि वह चाहते हैं कि पांचों तख्तों को जोड़ने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाए और इसके साथ ही बठिंडा से तख्त श्री दमदमा साहिब तक रेलवे लाइन बिछाई जाए. सीएम ने दावा किया कि अगर बठिंडा से तख्त श्री दमदमा साहिब के लिए ट्रेन सेवा शुरू हो जाए तो लाखों श्रद्धालु सिखों के चौथे तख्त पर मत्था टेक सकेंगे.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *