Punjab-Haryana Weather Update : पंजाब और चंडीगढ़ में शीतलहर और ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. चंडीगढ़ समेत पंजाब के ज्यादातर जिलों में ठंडी हवाएं चल रही हैं.पंजाब में शुक्रवार को सबसे कम तापमान संगरूर में दर्ज किया गया, जो 1.1 डिग्री तक पहुंच गया.(Punjab-Haryana Weather Update)
मौसम केंद्र ने पंजाब (Punjab weather update) के 7 जिलों होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट और मुक्तसर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शीतलहर के अलावा पाला पड़ने की भी संभावना है. इसी तरह अमृतसर, पठानकोट, तरनतारन, मोगा, बठिंडा, मनसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम केंद्र के मुताबिक 16 दिसंबर से राहत मिलने की संभावना है. सुबह के समय ठंड कम रहेगी. लेकिन इस बीच पंजाब-चंडीगढ़ में बारिश की संभावना नहीं है. जिसके चलते आने वाला सप्ताह शुष्क रहने की संभावना है.
वहीं, हरियाणा (Haryana weather update) के कई जिलों का तापमान भी तीन से चार डिग्री के आसपास पहुंच गया है. वहीँ आंकड़ों पर नजर मारें, तो बीते बारह सालों में अंबाला का दिसंबर माह में सबसे कम तापमान 2.7 रिकॉर्ड किया गया है. यानी इस माह में तापमान अभी और नीचे जाएगा, जिससे अच्छी खासी ठंड महसूस होगी.
पश्चिमी विक्षोभ का असर पंजाब से सटे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी हुई.पंजाब में पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण तापमान लगातार गिर रहा है. (Punjab-Haryana Weather Update)
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live