Karan Aujla News: चंडीगढ़ में शो से पहले पंजाबी सिंगर Karan Aujla के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानें वजह

Karan Aujla Show in Chandigarh: पंजाबी सिंगर (Karan Aujla) करण औजला चंडीगढ़ में होने वाले शो को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस…

Karan Aujla Show in Chandigarh: पंजाबी सिंगर (Karan Aujla) करण औजला चंडीगढ़ में होने वाले शो को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच एक नया वीवाद खड़ा हो गया है. बता दें प्रोफेसर पंडितराव धरनेवर ने करण औजला के खिलाफ पुलिस को ऑनलाइन शिकायत दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि करण औजला के गाने शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देते हैं.(Karan Aujla Show in Chandigarh)

उन्होंने मांग की है कि वे शो के दौरान Chitta Kurta, Adhiya, Coach Day, Liker 2, Gangsta and Gun जैसे गाने न गाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर करण औजला ने स्टेज पर यह गाना गाया तो वह एसएसपी और डीजीपी चंडीगढ़ के खिलाफ कोर्ट की अवमानना ​​का मामला दर्ज कराएंगे.

बता दें 7 दिसंबर को करण औजला का चंडीगढ़ में इट्स ऑल ए ड्रीम नाम से शो है. शो शाम 6 बजे से है. यह शो चार घंटे तक चलेगा. पंडित पंडितराव धरणेवर ने इस संबंध में आवाज उठाई है. उनका कहना है कि ऐसे गानों का युवाओं पर गहरा असर पड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि करण औजला को बुलाकर इन गानों को यूट्यूब से हटा देना चाहिए. जबकि इस संबंध में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा स्पष्ट आदेश दिए गए हैं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *