Badshah की बढ़ी मुश्किलें! रैपर बादशाह के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानें पूरा मामला

Complaint filed against rapper Badshah news in hindi: पंजाब में बॉलीवुड फिल्मों के लिए रैप करने वाले रैपर बादशाह अपने नए गाने वेलवेट फ्लो को…

Complaint filed against rapper Badshah news in hindi: पंजाब में बॉलीवुड फिल्मों के लिए रैप करने वाले रैपर बादशाह अपने नए गाने वेलवेट फ्लो को लेकर एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. पंजाब के ईसाई समुदाय ने रैपर बादशाह के नए गाने Valvet Flow को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

ईसाई समुदाय ने राजा के गीत के पहले पैराग्राफ में चर्च और बाइबल के बारे में प्रयुक्त शब्दों पर आपत्ति जताई है. इस संबंध में ईसाई समुदाय के नेताओं ने कमिश्नरेट पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच के बाद जल्द ही एफआईआर दर्ज कर सकती है.

पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट के अध्यक्ष पास्टर गौरव मसीह गिल ने कहा कि यह केवल गाना नहीं, बल्कि पूरे समुदाय की आस्था पर चोट है. संगठन ने मांग की है कि सिंगर बादशाह और उनके सहयोगियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और बेअदबी का केस दर्ज किया जाए. साथ ही यह गाना सोशल मीडिया से तुरंत हटाया जाए

गिल ने कहा कि जब उन्होंने यह गाना सुना तो राजा ने इसमें गाया कि घर एक चर्च की तरह है और पासपोर्ट बाइबिल है. उपरोक्त पंक्तियों का प्रयोग राजा ने अपने गीत में किया था। यह पूरा गाना अश्लील शब्दों से भरा है। इस गीत में राजा आपत्तिजनक शब्दों, पवित्र बाइबल और चर्च के नाम का उल्लेख करता है.

गिल ने आगे कहा कि इस अश्लील गीत को शामिल किए जाने से पूरे ईसाई समुदाय में आक्रोश फैल गया है. जिससे हम सबकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. क्योंकि राजा और उसके सहयोगियों ने ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.

गिल ने आगे कहा, “पूरा संगठन मांग करता है कि गायक बादशाह और उनके साथियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं और धर्मनिरपेक्षता को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।” साथ ही उक्त गाने को सोशल मीडिया से भी हटाया जाना चाहिए.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *