Corona Virus Return: देश में बढ़ रहे कोविड के मामले, गुजरात में 7 लोग संक्रमित

Corona Virus Return: सिंगापुर-हांगकांग के बाद अब भारत में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में भी संक्रमण…

Corona Virus Return: सिंगापुर-हांगकांग के बाद अब भारत में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में भी संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पुडुचेरी में 12 नए मामले सामने आए हैं.

गुजरात के अहमदाबाद में 7 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें एक 2 साल की बच्ची और एक 72 वर्षीय पुरुष शामिल हैं, जो फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं.

देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 257 हो गई है. केरल में सबसे ज्यादा 95 पॉजिटिव मामले हैं. तमिलनाडु में 66, महाराष्ट्र में 56 और कर्नाटक में 13 सक्रिय मामले हैं.

सोमवार को मुंबई के केईएम अस्पताल में दो कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मौत कोविड के कारण नहीं बल्कि पुरानी बीमारियों के कारण हुई है. एक मरीज को मुंह का कैंसर था और दूसरे को नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम (गुर्दे से संबंधित रोग) था.

एक्ट्रेस भी संक्रमित
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से मास्क पहनने और सावधानी बरतने की अपील की है. इससे साफ है कि कोरोना फिर से आम और खास सभी को चपेट में ले सकता है.

कोरोना से बचाव के लिए क्या करें?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से विशेष रूप से बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें
खांसी-सर्दी होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें
बार-बार हाथ धोते रहें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें
खांसते या छींकते समय मुंह ढकें
बीमार महसूस होने पर दूसरों से दूरी बनाएं

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *