Chandigarh News: चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) ने सोमवार को नई सीरीज सीएच01-सीडब्ल्यू फैंसी नंबरों की ई-नीलामी की. इसे वीआईपी नंबर का क्रेज ही कहा जा सकता है कि 0001 नंबर के लिए सबसे ज्यादा बोली 16.50 लाख रुपये लगी थी.(Craze for VIP numbers in Chandigarh) इसके बाद 0009 नंबर की बोली 10 लाख रुपये में लगी. इस नीलामी में आर.एल.ए कुल 489 फैंसी नंबर सफलतापूर्वक बेचे गए, जिससे विभाग को 2.26 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
बतादें नीलामी में पुराने सीरीज के नंबर भी शामिल थे, जिनमें CH01-CV, CH01-CU, CH01-CT, CH01CS, CH01CR, CH01CQ, CH01CP, CH01-CN, CH01-CM, CH01-CL, CH01-CK जैसे नंबर शामिल थे. इनमें सीएच01-सीजे, सीएच01-सीजी, सीएच01-सीएफ, सीएच01-सीई, सीएच01-सीडी, सीएच01-सीसी, सीएच01-सीबी, सीएच01-सीए समेत अन्य सीरीज भी शामिल थीं, जिनमें से कुछ नंबरों की नीलामी करने में विभाग सफल रहा है.
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नंबरों के लिए बोली 21 से 23 सितंबर तक शाम पांच बजे तक लगाई गई. फैंसी नंबरों की नई और पुरानी सीरीज के लिए उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब वे बचे हुए नंबरों को फिर से नीलामी के लिए रखेंगे.
क्या है VIP नंबर?
स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी हर सीरीज में 0001 से 9999 के बीच कई नंबर को वीआईपी नंबर के रूप में चिह्नित करते हैं. ये नंबर आम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के जरिए नहीं मिलते हैं. ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी सभी अवेलेबल वीआईपी नंबर की लिस्ट जारी करते हैं और लोग इन नंबरों के लिए बोली लगा सकते हैं.