Amitab Bachchan News: अमिताभ बच्चन (Amitab Bachchan) की फैन फॉलोइंग से हर कोई वाकिफ है. इसका अंदाजा अक्सर उनके घर जलसा के बाहर उमड़ने वाली उनकी फैंस की भीड़ से भी लगाया जा सकता है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.(Amitab Bachchan News)
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो की उनके घर जलसा के बाहर का है. जिसमें देखा जा सकता है कि कितनी बड़ी संख्या में फैंस उनके घर के बाहर मौजूद हैं और अमिताभ बच्चन भी उसने मिलते और उनका अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस को कुछ तोहफे भी दिए. (Amitab Bachchan video viral)
सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन अपने बंगले जलसा के बाहर फैन्स से मिलने पहुंचे और हाथ जोड़कर उनका स्वागत कर रहे हैं. वह अपने फैन्स से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और बाद में उन्हें गिफ्ट भी बांटते हैं. अमिताभ अपने हाथों से फैन्स को गिफ्ट बांटते नजर आते हैं. इस बीच उनका विंटर लुक देखने को मिल रहा है.
काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन नजर आए थे जो इस साल रिलीज हुई थी.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live