Kedarnath Temple Will Open For Devotees: उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बुधवार (26 फरवरी, 2025) को घोषणा की कि मंदिर के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे. यह घोषणा समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने की.
(Dates of Chardham Yatra announced, doors of Kedarnath Dham will open from this day news in hindi)
बता दें केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की घोषणा के साथ ही अब गढ़वाल हिमालय के सभी चार पवित्र स्थलों के कपाट खुलने की तिथियां तय हो गई हैं. बद्रीनाथ धाम 4 मई को, जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर खुलेंगे. ये चार स्थल मिलकर छोटा चार धाम, एक छोटा तीर्थयात्रा सर्किट बनाते हैं.
उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर के खुलने का शुभ समय और तारीख धार्मिक गुरुओं और वेदपाठियों द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा केदार के शीतकालीन निवास उखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद तय की गई थी.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने पर कहा, ‘यह बहुत शुभ दिन है कि 2 मई से भक्तों के दर्शन के लिए बाबा केदार के कपाट खोले जाएंगे. हमने सभी व्यवस्थाओं की पहले ही समीक्षा कर ली है. सभी विभाग मिलकर यात्रा का अच्छा संयोजन करेंगे. बाबा की कृपा से यह यात्रा सफल और ऐतिहासिक होगी.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live