Deepika Padukone at Diljit Dosanjh concert: मम्मी बनने के बाद पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने पब्लिक अपीयरेंस देकर फैंस को शॉक्ड कर दिया. बैंगलोर में हो रहे दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के दिल-ल्यूमिनाटी कॉन्सर्ट (Dil-Luminati Concert) में एक्ट्रेस चुपके से पहुंचीं. एक्ट्रेस को देखकर फैंस चोंक गए. (Deepika Padukone at Diljit Dosanjh concert)
बैंगलोर में दिलजीत दोसांझ के दिल-ल्यूमिनाटी कॉन्सर्ट में दीपिका पादुकोण की मौजूदगी ने फैंस को हैरान तो थे, लेकिन उनकी खुश का कोई ठिकाना नहीं था. फैंस के लिए ये ड्यूअल मजा था.
स्टेज पर एक साथ दिलजीत दोसांझ और दीपिका पादुकोण
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने बैंगलोर में हुए दिल-ल्यूमिनाटी कॉन्सर्ट (Diljit dosanjh banglore concert) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो की शुरुआत वहीं से होती है, जब सिंगर बताते हैं कि वह दीपिका के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से अपने चेहरे का ख्याल रखते हैं. तभी बैक स्टेज बैठकर दीपिका चुपके-चुपके इन सारी बातों को सुनती है. फिर वह स्टेज पर आती हैं, जो फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होता है.
बता दे कि दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दीपिका के बारे में लोगो को बताते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिलजीत दीपिका के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की तारीफ करते नजर आ रहे हैं और कह रहे कि वो भी इन्हीं प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में बैक स्टेज बैठकर दीपिका चुपके-चुपके इन सारी बातें सुनती नजर आ रही है. इसके बाद वो स्टेज पर आती हैं, जो फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होता है.
स्टेज पर पहुंचेने के बाद वो कभी ताली तो कभी भांगड़ा करती नजर आईं. उन्होंने स्टेज से अपने कुछ फैंस को अपना ब्यूटी प्रोडक्ट भी दिए. बेटी के जन्म के बाद दीपिका पादुकोण पहली बार पब्लिकली देखी गई हैं. वहीं, फैंस ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस पर खूब प्यार बरसाया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live