Axar Patel Fined in IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ स्लो ओवर रेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह मुकाबला राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन पर भी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 19 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट हो गई.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक विज्ञप्ति में कहा, “दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है”
विज्ञप्ति के अनुसार, “आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत यह उनकी टीम का इस सत्र का पहला अपराध था, जिसके कारण पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।”
बता दें कि अक्षर पटेल और संजू सैमसन इस सत्र में स्लो ओवर गति के लिए दंडित होने वाले एकमात्र कप्तान नहीं हैं. मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या, लखनऊ सुपरजायंट्स के ऋषभ पंत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रजत पाटीदार पर भी इसी तरह के अपराध के लिए जुर्माना लगाया जा चुका है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live