Delhi schools Bomb Threat : दिल्ली के स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी

Delhi schools Bomb Threat News: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल भेजकर आतंकित करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. आज सुबह…

Delhi schools Bomb Threat News: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल भेजकर आतंकित करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. आज सुबह यानी शनिवार को एक बार फिर दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां ​​पिछले सात महीने से इसकी जांच कर रही हैं, लेकिन उनके हाथ खाली हैं. (Delhi schools Bomb Threat News) 

पुलिस का दावा है कि ये सभी मेल विदेश से भेजे जा रहे हैं. अब गुरुवार देर रात दिल्ली के करीब 30 स्कूलों को ई-मेल भेजकर शुक्रवार और शनिवार को विस्फोट करने की धमकी दी गई है. पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम डिटेक्शन टीम (बीडीटी) और डॉग टीमें जांच में शामिल हुईं। कहीं भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

30 अप्रैल को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन, सरकारी अस्पतालों और दफ्तरों समेत कुल 103 इमारतों को उड़ाने का ई-मेल मिला था. अगले दिन 200 से ज्यादा स्कूलों को ऐसे मेल मिले. स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर लिया है, जो जांच कर रही है. 12 मई को 8 अस्पतालों और आईजीआई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी.

24 मई को डीयू के कई कॉलेजों को धमकी दी गई थी. दक्षिण दिल्ली के तीन मॉल और एक अस्पताल को 20 अगस्त को ई-मेल मिला और 21 अगस्त को लगभग 100 अस्पतालों और शॉपिंग मॉल को धमकी दी गई. दिल्ली हवाई अड्डे से आठ विमानों को 22 अक्टूबर को और एक को 29 नवंबर को रोहिणी के एक स्कूल में उड़ान भरने की धमकी मिली। 9 दिसंबर को करीब 40 स्कूलों को ऐसा मेल मिला.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *