Delhi Dengue Cases: दिल्ली में डेंगू का प्रकोप! एक महीने में बढ़े 71% केस

Delhi Dengue Cases: मौसम बदलते ही राजधानी दिल्ली एक बार फिर से डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है.अस्पतालों में डेंगू के मरीज तेजी…

Delhi Dengue Cases: मौसम बदलते ही राजधानी दिल्ली एक बार फिर से डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है.अस्पतालों में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. अगर पिछले महीने तक के आंकड़ें पर गौर करें तो स्थिति ठीक नहीं कही जाएगी. वहीं डॉक्टर भी डेंगू के प्रकोप से इंकार नहीं कर रहे हैं. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादातर डेंगू के मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं, मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. वहीं एक्सपर्ट ये भी कहना है कि जैसे-जैसे दिल्ली में सर्दियां बढ़ेंगी डेंगू के मामले कम होना शुरू हो जाएंगे.

डेंगू को लेकर शेयर किए गए आंकड़े 
नैशनल सेंटर फॉर बॉर्न डिजीज कंट्रोल के मुताबिक दिल्ली में 17 सितंबर तक डेंगू के मरीजों की संख्या 5 हजार 221 थी . वहीं एमसीडी के डेटा के अनुसार, 5 अगस्त तक दिल्ली में 348 मामले दर्ज किए गाए थे. वहीं परेशान करने वाली बात यह है कि एक महीने में डेंगू की दर 71 प्रतिशत बढ़ गई. हाल ही में दिल्ली के एलजी ने डेंगू की बढ़ती संख्या को लेकर एमसीडी ऑफिसर के साथ एक मीटिंग की जिसमें कैसे इस मामले को कंट्रोल किया जाए. इस पर खास बातचीत की गई. बता दें कि एमसीडी की तरफ से हर सप्ताह डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का डेटा शेयर किया जाता है. 

डेंगू की बढ़ती संख्या पर एक्सपर्ट की राय 
बदलते मौसम के बीच दिल्ली में एक बार फिर डेंगू अपना पैर तेजी से प्रसार रहा है. अगर पिछले महीने तक के आंकड़ों पर बात करें तो स्थिति बेहद नाजुक दिखाई दे रही है. डॉक्टर भी मान रहे हैं कि इस बार राजधानी में डेंगू के सबसे ज्यादा केसेस मिल रहे हैं. वहीं एक्सपर्ट के मुताबिक डेंगू के ज्यादातर मरीज घर पर ही ठीक हो जा रहे हैं. उन्हें हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा  रही है कि जैसे-जैसे राजधानी में सर्दी बढ़ेगी डेंगू के मामले कम होना शुरू हो जाएंगे.

डेंगू के लक्षण
एक्सपर्ट का कहना हैं कि डेंगू के मच्छर के काटने के एक हफ्ते के भीतर मरीज के शरीर पर डेंगू के लक्षण दिखने लगते हैं. इसलिए इनकी पहचान जरूरी है. हालांकि एक्सपर्ट कहते हैं कि डेंगू के लक्षण एक जैसे नहीं होते और कभी-कभी ये मरीजों पर अलग-अलग तरह से दिखते हैं. 

डेंगू होने पर मरीज को तेज बुखार आता है.बॉडी का टेंपरेचर 101 से लेकर 104 डिग्री फॉरेनहाइट तक जा सकता है. ये बुखार तीन से चार दिन तक रहता है और ऐसा होने पर मरीज को डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए. 

डेंगू के मरीज को सिर में तेज दर्द होता है. मरीजों को आंख के पास और पीछे की तरफ और कनपटी के पास तेज दर्द होता है असहनीय होता है. मरीजों को दर्द के साथ साथ आंखों के अंदर भी दर्द महसूस होता है औऱ आंख खोलने में भी दिक्कत होने लगती है. 

डेंगू बुखार होने से कुछ दिन पहले मरीज के शरीर पर लाल दाने यानी पिंक पैचेज दिखने लगते हैं. पहले ये पेट और पीठ से शुरु होते हैं और फिर पूरे शरीर   में फैल जाते हैं. ये दाने खुजली करते हैं औऱ इनमें जलन भी होती है.

डेंगू की शुरुआत में हड्डियों में तेज दर्द होता  है. हड्डियों के साथ साथ मरीज की मांसपेशियों मे भी बहुत ज्यादा दर्द होता है और यहां तक कि मरीज दर्द से कराहने लगता है. इसलिए डेंगू को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *