Delhi-NCR Weather Update: उत्तर भारत में ठंड बड़ गई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में घना कोहरा भी लोगों को परेशान कर रहा है. बुधवार सुबह दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा. जिसके कारण सड़कों पर वाहनों की गति धीमी दिखाई दी. (Delhi-NCR Weather Update)
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम फिर से करवट ले सकता है. दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम या रात के समय हल्की वर्षा की संभावना है.
कोहरे के कारण दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR Weather news) में दृश्यता काफी कम हो गई है. जिसके कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कोहरे के कारण हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. शाम और रात में हल्की बारिश होने की संभावना है.
इसके साथ ही पहाड़ों पर भारी बर्फबारी भी हो रही है. जिसके चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली एनसीआर में दिनभर बादल छाए रहेंगे, जबकि शाम और रात में हल्की बारिश की संभावना है.
उधर उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में आज भी बर्फबारी होने की संभावना है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live