Ram Rahim News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अपमान के आरोप में राम रहीम (Ram Rahim) के खिलाफ तीन मामलों में चल रही जांच जारी रहेगी. इसी साल मार्च में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने इन मामलों में चल रही जांच पर रोक लगा दी थी. यह आदेश पंजाब सरकार SC द्वारा पारित किया गया था.
चार सप्ताह में जवाब देने को कहा
आज SC ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी, इसके साथ ही कोर्ट ने पंजाब सरकार की याचिका पर राम रहीम को नोटिस भी जारी किया है. चार सप्ताह में जवाब देने को कहा.
मार्च में, पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय ने बरगारी में गुरु ग्रंथ साहिब को कथित रूप से अपमानित करने के आरोप में गुरमीत राम रहीम के खिलाफ लंबित तीन मामलों की जांच पर रोक लगा दी थी. इस आदेश को पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. आज सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की जांच पर लगी रोक हटा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है.
उस वक्त गुरमीत सिंह ने कहा था कि उन्हें जानबूझकर इस मामले में फंसाया जा रहा है, ऐसे में सरकार ने ईशनिंदा मामले से जुड़ी एफआईआर की जांच सीबीआई से कराने के आदेश रद्द कर दिए हैं, उन आदेशों को रद्द किया जाए और केस दर्ज किया जाए. इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए.
उक्त याचिका पर अपना जवाब दाखिल करते हुए राज्य सरकार ने हाई कोर्ट को बताया था कि इस मामले में राज्य सरकार ने विधानसभा में सीबीआई जांच के आदेश और हाई कोर्ट के आदेश को वापस लेने का प्रस्ताव भी पारित किया था. वहीं उक्त मामले की जांच एसआईटी कर रही है और अब डेरा प्रमुख द्वारा याचिकाकर्ता की याचिका खारिज करने की मांग करना गलत है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live