Diljit Dosanjh’s ‘Sardarji 3’ will be released in Pakistan : पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं हो रही है, लेकिन पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने इसकी रिलीज की अनुमति दे दी है.
पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर को लेकर भारत में उठे विवाद के कारण यह फिल्म केवल विदेश में ही रिलीज की जा रही है. यद्यपि पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है, क्योंकि निर्देशक जैन वली भी पाकिस्तानी हैं.
भारतीय दर्शकों ने इस फैसले पर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और इसे देशद्रोही करार दिया है. कई लोगों ने इस कदम को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर अनुचित बताया है.
भारत में फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब से हटा दिया गया है और मीका सिंह सहित कई कलाकारों ने इसका विरोध किया है. हालांकि, कुछ पंजाबी गायक और अभिनेता जैसे जसवीर जेसी ने दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया है. जेसी का कहना है कि वो लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन दोहरे मापदंडों को उचित नहीं मानते.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live