Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना दिल्ली के जैतपुर इलाके की है.
जानकारी के मुताबिक दो हमलावर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि उन्हें चोट लगी है. उन्होंने डॉक्टर को दिखाने के बारे में पूछा. डॉक्टर के केबिन में जाते ही उन्होंने डॉक्टर को गोली मार दी.
घटना के बाद दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मृतक डॉक्टर का नाम जावेद बताया जा रहा है. डॉक्टर की उमर 55 साल थी. कालिंदी कुंज पुलिस के मुताबिक, मामला जैतपुर के नीमा अस्पताल का है.
फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इसलिए पुलिस इस घटना की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live