Benefits of drinking juice : रोजाना पिएं चुकंदर, आंवला और गाजर का जूस; बढ़ेगी चेहरे की चमक, ऐसे करें सेवन

Benefits of drinking juice: गाजर और चुकंदर पोषक तत्वों का पावर हाउस हैं जो बॉडी की पोषक तत्वों की डिमांड को पूरा करते हैं. यह…

Benefits of drinking juice: गाजर और चुकंदर पोषक तत्वों का पावर हाउस हैं जो बॉडी की पोषक तत्वों की डिमांड को पूरा करते हैं. यह जूस विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो सेहत को फायदा पहुंचाता है. इस जूस का सेहत पर प्रभाव कैसे पड़ता है ये व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करता हैं.
चुकंदर, गाजर और आंवला से तैयार जूस पीने से न सिर्फ आपकी स्किन ग्लो करेगी, बल्कि यह गट हेल्थ से लेकर शरीर की अन्य परेशानियों को दूर करने में भी प्रभावी हो सकता है.

(Drink beetroot  amla and carrot juice daily facial glow will increase newsin hindi) 

इम्यूनिटी होती है मजबूत
गाजर, चुकंदर और आंवला के जूस का सेवन करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है. आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है जो इम्यूनिटी बढ़ाता है. गाजर और चुकंदर एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है जो संक्रमण से बचाव करता है.

हीमोग्लोबिन का बढ़ता है स्तर
रोजाना गाजर,चुकंदर और आंवला का जूस पीने से हीमोग्लोबिन का स्तर भी बढ़ता है. ये जूस खून को साफ करता है और हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है.आंवला गाजर और चुकंदर का जूस एनीमिया की बीमारी का उपचार करता है.

स्किन को रखे सुरक्षित
सर्दियों में अक्सर स्किन संबंधी समस्याएं जैसे- पिंपल्स, ड्राई स्किन, एक्ने इत्यादि होने लगती है. इस स्थिति में चुकंदर, गाजर और आंवला का जूस शामिल है.यह जूस आपकी स्किन को डाइड्रेट रखता है, जिससे स्किन पर निखार आता है. साथ ही शरीर में मौजूद गंदगी को बाहर निकालकर एक्ने और पिंपल्स की समस्याओं से सुरक्षित रख सकता है.

एनर्जी होती है बूस्ट
रोजाना एक गिलास गाजर, चुकंदर और आंवला के जूस का सेवन करने से एनर्जी बूस्ट होती है. इस जूस में मौजूद नाइट्रेट्स बॉडी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाते हैं जिससे एनर्जी बूस्ट होती है. बॉडी के अंग अंग में ताकत भरना चाहते हैं तो रोजाना इस जूस का सेवन करें.

आंतों की सेहत होती है दुरुस्त
चुकंदर में फाइटोन्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर होते हैं जो गट हेल्थ को दुरुस्त करते हैं. फाइबर और नाइट्रेट से भरपूर चुकंदर पेट के माइक्रोबायोम में विविधता लाता है. रोजाना गाजर चुकंदर और आंवला के जूस को मिक्स करके पिया जाए तो आंतों में गुड बैक्टीरिया बढ़ते हैं और खराब बैक्टीरिया मरते हैं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *