Raisin water benefits: किशमिश न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होती है बल्कि हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. किशमिश (Raisins) पोषक तत्वों और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. इसके सेवन से शरीर को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. इसका सेवन आप किसी भी तरह से कर सकते हैं, लेकिन यह सबसे ज्यादा फायदेमंद तब साबित होती है जब हम इसे सुबह खाली पेट पानी में भिगोकर इसका सेवन करते हैं. (Raisin water benefits)
आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए सुबह खाली पेट किशमिश के पानी का सेवन करना बहुत फायदेमंद हो सकता है. तो आइए जानते हैं इन लोगों के बारे में विस्तार से.
हाइड्रेशन
किशमिश के पानी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, पोटिशियम और अन्य पोषक तत्व भी शामिल होते हैं. इसलिए सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पीने से न केवल प्यास बुझती है, बल्कि रात को हुई डिहाइड्रेशन भी दूर होती है. इस वजह से आप एक्टिव और फ्रेश महसूस करते हैं.
बॉडी डिटॉक्स
बॉडी को डिटॉक्स करना बेहद जरूरी होता है. ऐसा न करने पर लिवर पर काफी जोर पड़ता है, जिसके कारण उससे जुड़ी परेशानियां शुरू हो सकती हैं. ऐसे में किशमिश का पानी बॉडी डिटॉक्स करने में काफी मददगार साबित होता है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और अन्य तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं और लिवर को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.
आयरन की मात्रा बढ़ती है
शरीर में आयरन की कमी एनीमिया की वजह बनती है. इसमें शरीर में रेड ब्लड सेल्स कम होने लगते हैं. ये परेशानी ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलती है. इस परेशानी से बचने में भी किशमिश का पानी कारगर साबित हो सकता है.
हड्डियों की मजबूती
बढ़ती उम्र के कारण हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. खासकर महिलाओं में 30 के बाद बोन डेंसिटी कम होने की समस्या शुरू हो जाती है. इस परेशानी से बचने में किशमिश का पानी पीना फायदेमंद हो सकता है. किशमिश में कैल्शियम और पोटेशियम पाया जाता है, जो हड्डियों की मजबूती के लिए काफी जरूरी है.
स्किन के लिए फायदेमंद
किशमिश में विटामिन-ए, ई और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. ये सभी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसलिए रोज सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पीने से स्किन हेल्दी रहती है और इससे जुड़ी समस्याएं, जैसे- एक्ने, फाइन लाइन्स आदि भी कम होते हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live