नशे में पटरी के बीच सोता रहा सख्स, उपर से गुजर गई ट्रेन, शरीर पर खरोंच तक नहीं! वीडियो वायरल

UP Train incident: यूपी के बिजनौर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक शख्स नशे की हासत में रेलवे की पटरी के बीच…

UP Train incident: यूपी के बिजनौर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक शख्स नशे की हासत में रेलवे की पटरी के बीच सो गया. इसी दौरान रात में ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और उस शख्स को पता भी नहीं चला. वहीं, ट्रेन के ड्राइवर को लगा कि शायद शख्स हादसे का शिकार हो गया है और उसने कंट्रोल रूम को सूचना दी. ट्रेन से किसी के कटने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शख्स को तो एक खरोंच भी नहीं आई है. जिसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए उसे अपने साथ लेकर चली गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

दरअसल, यह घटना मंगलवार रात 3:30 बजे की है जब बिजनौर रेलवे स्टेशन से शहर थाना कोतवाली के प्रभारी उदय प्रताप को एक मेमो आया. इसमें बताया गया कि रेलवे स्टेशन से आगे थोड़ी दूर पर एक शख्स के ऊपर से ट्रेन गुजर गई. जिसपर पुलिस बल मौके पर पहुंचा. लेकिन जब पुलिसवालों ने शख्स को उठाने की कोशिश की तो उसके शरीर में हलचल होने लगी. यह देखकर पुलिसवाले चौंक गए. बाद में पता चला शख्स सही सलामत है. 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ है. जब वहां पुलिस पहुंचती है तो वह उठ खड़ा होता है. शख्स नशे की हालत में नजर आ रहा है. उसके पैर लड़खड़ा रहे हैं. पुलिसवाले पूछते हैं कि यहां कैसे आया, ट्रेन से कैसे बचा? तो इसपर वह सही से कोई जवाब नहीं दे पाता. जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली जाती है. शख्स ने अपना नाम अमर बहादुर बताया और कहा कि वह नेपाल का रहने वाला है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *