Bus accident news: जालंधर मे शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण 2 बसें आपस में टकरा गईं, घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. वहीं इस हादसे में 2 से 3 लोग जख्मी हुए हैं.
बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब दोनों बसें अंबेडकर चौक के पास स्थित फ्लाईओवर पर पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही थाना फिल्लौर की पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त हुई बसों को साइड करवाया.
मिली जानकारी के अनुसार यूपी रोडवेज की बस जालंधर से लुधियाना जा रही थी और एक निजी बस से टकरा गई. दुर्घटना के कारण बस हाईवे फ्लाईओवर पर फंस गई. दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे के बाद यातायात जाम हो गया, लेकिन प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को साइड में भेजकर यातायात सुचारू कराया.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live