Earthquake News : इंडोनेशिया में भूकंप के झटके; रिक्टर स्केल पर मापी गई तीव्रता

Earthquake strikes in Indonesia : इंडोनेशिया के उत्तरी मालुकु प्रांत में मंगलवार सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इससे बड़ी लहरें नहीं उठीं. हालांकि,…

Earthquake strikes in Indonesia : इंडोनेशिया के उत्तरी मालुकु प्रांत में मंगलवार सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इससे बड़ी लहरें नहीं उठीं. हालांकि, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी नहीं दी गई है. यह जानकारी देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने दी. एजेंसी ने पहले भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई थी, लेकिन बाद में इसकी तीव्रता को संशोधित किया.

(Earthquake strikes Indonesia intensity measured on Richter scale news in hindi) 

भूकंप मंगलवार सुबह जकार्ता समयानुसार 04:35 बजे आया, जिसका केन्द्र उत्तरी हल्माहेरा रीजेंसी में दोई द्वीप से 86 किलोमीटर उत्तर पूर्व में समुद्र तल से 105 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. 

सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई, क्योंकि भूकंप से बड़ी लहरें उठने की आशंका नहीं थी, क्योंकि इंडोनेशिया में अक्सर प्रशांत महासागरीय अग्नि वलय के रूप में जाने जाने वाले क्षेत्र में भूकंप आते रहते हैं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *