उद्घाटन से पहले जलघर में आई दरारें, अधिकारी ने कहा सब ठीक !

फतेहाबाद, 19 अगस्त।  फतेहाबाद के गांव नूरकी अहली में करोड़ों रुपये की लागत से तैयार जलघर (waterhouse) उद्घाटन (inauguration) से पहले ही जर्जर होना शुरू…

फतेहाबाद, 19 अगस्त।  फतेहाबाद के गांव नूरकी अहली में करोड़ों रुपये की लागत से तैयार जलघर (waterhouse) उद्घाटन (inauguration) से पहले ही जर्जर होना शुरू हो चुका है। ग्रामीणों ने जलघर के निर्माण में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने अब तक जलघर को शुरू करने पर भी रोष जाहिर किया। ग्रामीण सुनील ने बताया कि निर्माण के बाद से अब तक जलघर उद्घाटन नहीं हुआ है, लेकिन ये अभी से जर्जर होना शुरू हो गया है। डिग्गी के लेंटर में दरारें (cracks) आ चुकी है। एक स्थान से ये धसने लगा है। साथ ही नहर से जलघर तक आने वाली पेयजल लाइन भी जर्जर हो चुकी है।

मामले में जन-स्वास्थ्य विभाग (public health department) के एक्सईएन (xen) आदर्श सिंगला (Adarsh Singla) ने सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए सब कुछ ठीक होने की बात कही। उन्होंने कहा कि वन विभाग की कुछ औपचारिकता के कारण देरी हुई है, लेकिन जल्द ही इसका उद्घाटन करवा दिया जाएगा। दरारों के मामले में भी उन्होंने साफ कहा कि एसडीओ (SDO) ने मौके का दौरा किया था, लेकिन जर्जर होने वाली कोई भी बात सामने नहीं आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *