US Visa cancelled: अमेरिका में पढ़ रहे सैकड़ों विदेशी छात्रों को अचानक उनके F-1 वीजा यानी छात्र वीजा रद्द करने से संबंधित ईमेल प्राप्त हुआ है. यह ईमेल अमेरिकी विदेश विभाग (DoS) द्वारा मार्च के अंतिम सप्ताह में भेजा गया था.
ईमेल उन छात्रों को भेजा गया है जो कैम्पस एक्टिविज्म, यानी कैम्पस में होने वाले प्रदर्शनों में शामिल थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसे ईमेल उन छात्रों को भी भेजे गए हैं, जो हालांकि कैंपस की गतिविधियों में शामिल नहीं थे, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘इज़राइल विरोधी’ पोस्ट को शेयर, लाइक या टिप्पणी की थी.
ईमेल में कहा गया कि छात्रों के F-1 वीजा रद्द कर दिए गए हैं. छात्रों को स्वत: ही अमेरिका छोड़ने के लिए कहा गया है तथा उन्हें निर्वासित कर दिया गया है. ऐसा न करने पर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करने की भी चेतावनी दी गई है.
बता दें, अमेरिकी सरकार एआई युक्त ‘कैच एंड रिवोक’ ऐप की मदद से ऐसे छात्रों की पहचान कर रही है. विदेश मंत्री मार्को रुबियो के अनुसार, 26 मार्च तक 300 से अधिक ‘हमास समर्थक’ छात्रों के एफ-1 वीजा रद्द कर दिए गए थे. इसमें कई भारतीय छात्र भी शामिल हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live