फतेहाबाद, 18 अगस्त। इलाके में कईं स्थानों पर किसानों की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Prime Minister’s Garib Kalyan Anna Yojana) का विरोध (opposed) किया गया। टोहाना और रतिया इलाके के कईं गांवों में योजना के थैलों को आग के हवाले कर दिया गया।
किसानों (Kissan) का कहना है कि सरकार थैलों पर अपनी तस्वीर लगाकर खुद की मशहूरी कर रही है, जबकि गरीबों को केवल नाममात्र का राशन दिया जा रहा है। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
इस दौरान किसानों ने कहा कि सरकार अपने प्रचार के लिए जो भी कार्यक्रम करेगी, उसका विरोध किया जाएगा। किसान नेता अमनदीप सिंह (Amandeep Singh) ने कहा कि यह कार्यक्रम गरीबों के लिए नहीं बल्कि सरकार के खुद के प्रचार के लिए था, क्योंकि खुद के प्रचार के लिए 160 रुपये का थैला बनवाया, जिस पर पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम खट्टर (CM khattar) की फोटो लगी है, यदि गरीब कल्याण करना था तो 160 रुपये की गेहूं गरीब को देनी चाहिए थी, ताकि उसका भला होता।
किसान नेता ने कहा कि सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को सिलेंडर तो दिए, लेकिन अब सिलेंडर इतना महंगा है कि गरीब भरवा ही नहीं सकते। सरकार बार-बार गरीब मजदूरों को किसानों से अलग करना चाहती है। नौ महीनों में मजदूर और किसान की जो एकता बनी है, उसे तोडऩा चाहती है कभी पेंशन तो कभी गरीब कल्याण के नाम पर, लेकिन किसान ऐसा नहीं होने देंगे। सरकार आज लाखों-करोड़ों रुपये अपने प्रचार पर व्यर्थ बहा रही है, जोकि जनता का पैसा है।