Satinder Sartaj Ambala show: मशहूर पंजाबी गायक सतिंदर सरताज (Satinder Sartaj) का शो आज अंबाला में होने जा रहा है. इस बीच शंभू और खानुरी बॉर्डर से किसान दिल्ली रवाना होने की तैयारी में हैं. अंबाला में सतिंदर सरताज के शो को लेकर किसानों ने प्रशासन से सवाल उठाए हैं.(Satinder Sartaj Ambala show)
किसान मजदूर एकता ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए लिखा कि अंबाला में धारा 163,144 लागू कर दी गई है, ताकि किसानों को दिल्ली की ओर पलायन करने से रोका जा सके. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि अंबाला में धारा 163,144 लागू कर दी गई है लेकिन यह कार्यक्रम कैसे आयोजित किया जा सकता है?
इसके साथ ही किसान मजदूर एकता ने यह भी कहा है कि हम साफ तौर पर कहना चाहते हैं कि हम अंबाला में आयोजित गायक सतिंदर सरताज के कार्यक्रम के खिलाफ नहीं हैं.
आपको बता दें कि कल किसानों ने दिल्ली की ओर मार्च करने की कोशिश की लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया. किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए, जिसमें 8 किसान घायल हो गए. इसके बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के अनुरोध पर किसानों का समूह पीछे हट गया.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live