करनाल, 18 अगस्त । किसानों (Farmer) की ओर से बीजेपी (BJP) के मंत्री और विधायकों के विरोध का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में करनाल के हंसूमाजरा गांव में कार्यक्रम कर रहे बीजेपी के विधायक और नेताओं को वापस जाते समय किसानों ने रास्ते में रोक लिया। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। किसानों ने बीजेपी विधायक को काले झंडे दिखाते हुए उनकी गाड़ी के आगे लेटकर उन्हें गांव से बाहर जाने से ही रोक दिया। हालांकि इस दौरान पुलिस बल भी उनके साथ था, लेकिन वे भी कुछ नहीं कर पाए।
किसानों का कहना है कि तीन नए कृषि कानूनों (new agricultural laws) को लेकर वे लगातार अपना विरोध जता रहे है। उन्होंने बीजेपी के नेता और मंत्रियों को भी गांव में आने से मना किया हुआ है। इसके बावजूद वे लोग चोरी छुपे गांव में कायर्क्रम करने पहुंच जाते है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानेगी तब तक उनका विरोध ऐसे ही जारी रहेगा।
गौरतलब है कि किसानों के विरोध के चलते करनाल के इंद्री हलके में ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी अपना कार्यक्रम नहीं कर पाए थे। इतना ही नहीं किसानों के विरोध के चलते उनका हेलीकॉप्टर (helicopter) भी लैंड नहीं कर पाया था। खैर देखना होगा कि तिरंगा यात्रा खत्म होने के बाद अब बीजेपी के मंत्री और विधायक जनता के बीच जाने का क्या रास्ता अपनाते हैं ?