Rajasthan Viral Video: आजकल सोशल मीडिया का जनून हर उम्र के लोगों के लोगो में नजर आ रहा है. एक क्लिक की खातिर लोग अपनी जान जोखिम में डालने से नहीं कतराते. इसके लिए वे अपने बच्चों से खतरनाक काम करवाने से भी नहीं कतराते. ऐसा ही एक मामला भरतपुर जिले के बारेठा बांध पर देखने को मिला.
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला-पुरुष बांध की रेलिंग पर अपनी छोटी नाबालिग बच्ची को उतारते दिखाई दे रहे हैं. छोटी सी चूक बच्ची को बांध के गहरे पानी में गिरा सकती थी.
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर उमाशंकर नाम से बनी आईडी से वायरल हुआ है. आपको बता दें कि अभी 3 दिन पहले ही जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों से अपील की थी. जिसके तहत उन्होंने बांधों और तालाबों से दूर रहने को कहा था.
बता दें कि राजस्थान में मानसून की सक्रियता जारी है, जिससे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर देखा जा रहा है. जयपुर में आज अल सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसमें कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें भरतपुर और धौलपुर में ऑरेंज अलर्ट है, जबकि अन्य 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिम बंगाल के ऊपर बना हुआ है, जो उत्तर-पश्चिमी राज्यों की तरफ बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में 8-9 जुलाई को भारी या तेज बारिश की संभावना है. 12 जुलाई तक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live