Virat Kohli News: भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली (Virat kohli) को बड़ा झटका लगा है. कोहली के बेंगलुरू स्थित पब वन8 कम्यून (One8 Commune)को एक बार फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. यह पब बेंगलुरु में रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर स्थित है. (FIR against Virat Kohli before IPL final news in hindi)
भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भी आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंच गई है. इस बीच उन्हें एक बड़ा झटका लगा है. कोहली के बेंगलुरू स्थित पब वन8 कम्यून (One8 Commune) को एक बार फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. इस बार पब के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (सीओटीपीए) 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस को शिकायत मिली थी कि वन8 कम्यून पब में धूम्रपान क्षेत्र के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. इसके बाद 1 जून 2025 को कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन ने पब मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. जांच के दौरान पाया गया कि पब में धूम्रपान क्षेत्र के संबंध में आवश्यक नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था, जो कि सीओटीपीए अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन है. इस अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने के लिए कड़े नियम निर्धारित किए गए हैं तथा इनका पालन न करना कानूनी अपराध माना जाता है.
2024 में भी जारी हुआ था नोटिस
वन 8 कम्यून को पहले भी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. पिछले साल जून में भी इस पर एफआईआर दर्ज की गई थी. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ने भी दिसंबर में रेस्टोरेंट को अग्निशमन विभाग से एनओसी न लेने के लिए नोटिस जारी किया था.
बता दें यह पब बेंगलुरु के रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर स्थित है, जो एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास कस्तूरबा रोड पर स्थित है. इस पब की ब्रांचें पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुरुग्राम जैसे शहरों में हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live