Mahakumbh Fire News: महाकुंभ में फिर लगी आग, 22 टेंट जलकर राख

Mahakumbh Fire News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में शुक्रवार को एक और आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है…

Mahakumbh Fire News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में शुक्रवार को एक और आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

(Fire broke out again in Maha Kumbh, 22 tents burnt to ashes news in hindi) 

जानकारी के अनुसार, मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग सेक्टर-18 में आग लग गई, जिससे कई टेंट जलकर राख हो गए. आग लगने की घटना के तुरंत बाद लोगों को टेंटों से बाहर निकाला गया. वहीं, प्रशासन लगातार आस-पास के अन्य टेंटों में रहने वाले लोगों से बाहर आने की अपील कर रहा है, क्योंकि हवा तेज चल रही है, जिससे आग तेजी से फैल सकती है. 

बताया गया है कि गुरुवार सुबह कुछ लोग अलाव जलाकर ताप रहे थे. इसके बाद बिना बुझाए ही चले गए. इसी बीच हवा चलने के कारण अलावा की आग टेंट तक पहुंच गई. फिर टेंट से धुआं व आग उठने लगा तो लोगों में खलबली मच गई. खबर पाते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब एक टेंट जल गया.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *