Lokhandwala Fire News: मुंबई के ‘लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स’ में बुधवार सुबह एक 14 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. एक सिविल अधिकारी ने बताया कि अंधेरी इलाके में ‘लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स’ के ‘फोर्थ क्रॉस रोड’ पर स्थित ‘रिया पैलेस बिल्डिंग’ की 10वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में सुबह करीब 8 बजे आग लग गई.(Lokhandwala Fire News)
जानकारी के अनुसार बहुमंजिला इमारत की दसवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई. इसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकलकर्मियों को दी गई. आग लगने के बाद इमारत में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही दमकलकर्मी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. काफी प्रयास के बाद करीब एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया. इस बीच आग की चपेट में आने से दसवीं मंजिल पर रहने वाले तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live