Delhi News: दिल्ली के कनॉट प्लेस में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब रेस्टोरेंट में आग लग गई. कनॉट प्लेस स्थित बिकगने बिरयानी रेस्टोरेंट में गुरुवार सुबह आग लग गई. . आग रेस्टोरेंट के रसोई में लगी थी. आग के चपेट में आने से वहां काम कर रहे छह कर्मचारी झुलस गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने घायल सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया.
शुरुआती जांच में पता चला है कि आग रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव की वजह से लगी. घायल कर्मचारियों की पहचान दीपक, पीयूष, महेंद्र, मोहम्मद आलम, शेरूउद्दीन और जनक के रूप में हुई है. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live